ब्रेकिंग न्यूज़ – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्वकप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
अब से कुछ आधे घंटे पूर्व धोनी ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की है। विश्व क्रिकेट के महानतम विकेट-कीपर एवं महानतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आख़िरी मैच साल 2019 में वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल खेला था। उस मैच में भारत न्यूज़ीलैंड से हार गया था, उसके पश्चात ही धोनी क्रिकेट मैदान से दूर रहे।
इसके पश्चात अपने भविष्य पर लगातार लग रही अटकलों को विराम देते हुए धोनी ने आज अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल में एक वीडियो शेयर किया तथा किशोर कुमार के मशहूर गाने “मैं पल दो पल का शायर हूँ” के साथ अपने क्रिकेट की क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की।
ग़ौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2007 में लिमिटेड over के कप्तान बनने तथा 2008 में टेस्ट टीम का कप्तान बनने के पश्चात से ही धोनी की कप्तानी में भारत ने कई कीर्तिमान स्थापित किए। जिनमें 2007 का ट्वेंटीट्वेंटी वर्ल्ड कप तथा 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और ICC चैम्पियंस ट्रॉफ़ी हो या वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का नंबर वन पोज़ीशन पर आना हों।
धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान है जिन्होंने अपनी कप्तानी में सभी ICC टूर्नामेंट तथा IPL का ख़िताब अपने नाम किया।
