सुशांत सिंह राजपूत की इसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार कर लिया। रिया चक्रवर्ती को मेडिकल एवं कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा। उसके पश्चात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
रिया से NCB की पूछताछ का आज तीसरा दिन था। आज NCB ने लिया को शोभित चक्रवर्ती और सैम्युल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ करी।
ग़ौरतलब है कि इससे पूर्व सोमवार को रिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका तथा दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार समेत कुछ दूसरे लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करवाई थी। जिसमें सुशांत सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखा धड़ी और आपराधिक साज़िश रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।