IPL 13 के 39 वे मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
बेंगलुरू की इस जीत में नायक युवा तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज रहे। जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 8 रन देकर तीन विकेट झटके।
वहीं दूसरी तरफ़ कोलकाता ने इस सीज़न का सबसे छोटा स्कोर बनाया।
कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 84 रन बनाए। तथा बेंगलुरू को इस सीज़न का सबसे छोटा टार्गेट दिया।
जवाब में खेलने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने मात्र 13 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।
इस जीत के पश्चात बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई तथा उनकी 10 मैचों 7 जीत के साथ 14 पॉइंट है।