IPL 2020 की तैयारी अपने जोरो शोरो पर है। लगभग सभी टीमें दुबई पहुँच चुकी है।
वहीं RCB के स्टार प्लेयर AB डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मोरिस भी RCB टीम के साथ जुड़ गए हैं। दक्षिण अफ़्रीका के ये तीनों खिलाड़ी शनिवार सुबह टीम के साथ जुड़े।
RCB ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला जिसमें AB डिविलियर्स समेत दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी टीम होटल पहुँचे दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि प्रोटियाज आ चुके हैं। RCB के फ़ैन्स को जिस मोमेंट का इंतज़ार है वो आ गया है, AB डिविलियर्स डेल स्टेन क़िस्म क्रिस मोरिस दुबई में टीम के साथ जुड़ गए हैं।