राजस्थान में सियासी रण ने रोमांचकारी मोड़ ले लिया है। 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र एवं बसपा के छह विधायकों पर हाईकोर्ट के आने वाले फ़ैसले को मद्देनज़र भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़बंदी शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा ने अपने 20 विधायकों को गुजरात के पोरबंदर एवं अहमदाबाद के होटलों में रखा है तथा बाक़ी के विधायकों की 12 अगस्त से जयपुर में बाड़े बंदी की तैयारी है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि वो कांग्रेस के कुछ नेता एवं है अफ़सर भाजपा नेताओं पर दबाव बना रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ 11 अगस्त को बसपा के छह विधायकों का कांग्रेस में विलय से संबंधित हाई कोर्ट में लंबित मुक़दमे का निर्णय आने पर है इसलिए भाजपा अलर्ट मोड़ पर है तथा पार्टी हाई कमान ने अपने विधायकों को गुजरात शिफ़्ट करने का निर्णय लिया है।