
पायलट खेमे के MLA भंवरलाल शर्मा मानेसर से पहुँचे CMR, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से क़री मुलाक़ात!
मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए भंवरलाल शर्मा!
भंवरलाल शर्मा ने कहा कि पार्टी एक परिवार है तथा अशोक गहलोत इसके मुखिया है। परिवार में अनबन चलती रहती है, यह हमारा आपसी मामला है।
अशोक गहलोत से कुछ मतभेद थे जो अब दूर हो चुके हैं। कहा कि मैं किसी बाड़े बंदी में नहीं था, अपनी मर्ज़ी से गया था अपनी मर्ज़ी से आया हूँ तथा जनता के विकास कार्य आगे भी पहले की तरह करते रहेंगे।
इस प्रकार राजस्थान के सियासी संकट के ख़त्म होने के आसार दिखने लगे हैं।