आज 17 सितंबर यानी कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस है, लेकिन मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर बेरोजगार युवाओं ने मिलकर टि्वटर के माध्यम से #राष्ट्रीयबेरोजगारीदिवस Hastag से दिन भर trend किया। जन्मदिवस के इस मौके पर देश के युवाओं ने ट्विटर के माध्यम से मोदी जी के खिलाफ रोजगार पर ध्यान आकर्षित किया गया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ही बेरोजगार युवा मिलाकर अनेको बार ट्विटर पर ट्रेंडिंग करके सरकार का ध्यान बेरोजगारी पर खींचने की कोशिश कर रहा है और इस प्रकार देश के युवाओं का ये डिजिटल प्रदर्शन काफी हद तक सफल भी होता नजर आया।
इस अवसर पर लगे हाथ कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने भी बेरोजगार युवाओं की नाराजगी का भरपूर फायदा लेते हुए खुलके राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस नाम से जमके ट्रेंड करवाया।
हालांकि दूसरे और तीसरें नंबर पर #NationalUnemploymentDay और #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस भी ट्रेंड कर रहा है। विपक्ष सहित बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस बताया है।
तो इस कदर कुछ दिलचस्प अंदाज में लोगो ने ट्वीट करके मोदी जी पर खुनस निकालते हुए जन्मदिवस की बधाई दी ।