नागौर सांसद तथा रालोपा सुप्रेमो श्री हनुमान बेनिवाल की कोरोना की नई रेपोर्ट निगटिव आयी है।
ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ समय से नागौर सांसद का राजधानी जयपुर में कोरोना का इलाज चल रहा था जिनमें आज हुई उनकी नई जाँच में करोना की रेपोर्ट निगेटिव रही है
नागौर सांसद ने social मीडिया के माध्यम से अपने सभी प्रशंसकों को उनके द्वारा दिए गए प्रेम व स्नेह के लिए आभार जताया तथा यह विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जन सेवा के लिए हाज़िर होंगे।
