केसर बाग महल धौलपुर:-
धौलपुर रियासत के महाराजा राणा उदयभानु सिंह जी ने 16 जुलाई 1962 में अपने केसर बाग महल व जमीन को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के लिए भारत सरकार को दान दिया था।।
1500 अकड़ में फैला यह मिलिट्री स्कूल आज देश के 5 मत्वपूर्ण मिलिट्री स्कूलों में से एक है।
वहाँ के कुछ मनमोहक दृश्य आपके साथ साझा कर रहा हूँ।
हमारे महाराजा जी के प्रयासों से यहाँ पर देश के जवानों के बच्चों को अच्छा माहौल मिल पाया।
उन महान हस्तियों को धन्यवाद जिन्होंने हमारे धौलपुर को एक पहचान दिलाई अब हमारा कार्य यही है कि उनके इस योगदान से दुनिया को अवगत कराना होगा।