IPL 2020 19 सितंबर से UAE में शुरू होने जा रहा है, ऐसे में IPL से संबंधित ख़बरें लगातार सुर्खियां बटोर रही है। ताज़ा मिली ख़बरों में पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब के रविचंद्रन अश्विन द्वारा किया गया mankad रन आउट सुर्खियां बटोर रहा है।
ग़ौरतलब है कि गत सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ़ से खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोश बटलर को इस तरीक़े से आउट किया था। ताज़ा मामले में अश्विन की नई टीम दिल्ली के बीटल्स के कोच रिकी पोंटिंग की प्रतिक्रिया सामने आयी है।
रिक्की पोंटिंग ने द ग्रेट क्रिकेटर पॉडकास्ट से अपनी बातचीत में कहा कि –
“मैं अश्विन से इसके बारे में बात करूँगा, मैं पहली चीज़ यही करूँगा। यह उनके साथ होने वाली सक्थ बातचीत होगी। मुझे लगता है कि शायद वह यह कहेंगे की मैं नियमों के हिसाब से था और उनके पास ऐसा करने का अधिकार था। लेकिन ये खेल भावना के अंतर्गत नहीं है। यह तरीक़ा नहीं है जो हम चाहते हैं, कम से कम दिल्ली के साथ निश्चित रूप से वह पिछले साल हमारी टीम में नहीं थे। वह इस साल हमारे खिलाड़ियों में शामिल हैं। देखी वह एक शानदार गेंदबाज़ हैं, और उन्होंने काफ़ी लंबे समय तक कप IPL में शानदार प्रदर्शन किया है।”
