राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी ने आज यह दावा किया कि आगामी 14 अगस्त को राजस्थान कांग्रेस सरकार से मुक्त होगा
तीन दिवसीय जैसलमेर के दौरे पर आए चौधरी ने कहा कि हम शक्ति परीक्षण की माँग नहीं करेंगे। किंतु जिस प्रकार के वर्तमान सियासी हालात है उसे देखकर लगता है कि गहलोत सरकार ने अपना जनाधार खो दिया है तथा मुख्यमंत्री गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
एक तरफ़ जहाँ आम जन कोरोना तथा बढ़ती अपराधिक गतिविधियों से त्रस्त हे वही दूसरी ओर गहलोत सरकार के विधायक मौज मस्ती पिकनिक मनाने में व्यस्त है।
चौधरी ने कहा कि सरकार बनने के लगभग डेढ़ साल के बाद भी आज तक कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र से एक भी वादे को पूरा नहीं किया। साथ ही कैलाश चौधरी ने यह भी कहा कि प्रदेश में चल रहे वर्तमान सियासी हालातों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्लैम ज़िम्मेदार है तथा उन्हें अपनी ज़िम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देना चाहिए।