अभी हाल ही में तीन अक्टूबर के दिन जयपुर के विद्याधर नगर में WarClutch – A Digital Playground के नाम से एक नए गेमिंग ज़ोन का उद्घाटन हुआ है।
ग़ौरतलब है कि अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा PubG मोबाइल को बैन कर दिया गया है, जिसके पश्चात गेमिंग कम्युनिटी में भारी रोष था। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्याधर नगर के ही निवासी संदीप जांगिड़ ने द्वारिका टावर G 42 बेसमेंट में Gaming Cafe शुरू किया है।
संदीप जी के अनुसार जब जयपुर के गेमर्स के लिए किसी भी कॉम्पिटिशन की तैयारी तथा अपनी गेमिंग स्किल्स को सुधारने के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर है। आने वाले समय में यहाँ पर अनेक प्रकार के कॉम्पिटिशन भी आयोजित करवाने का प्रयास किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए http://www.warclutch.blackanimus.co.in पर विज़िट करें!