ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री तथा राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से सांसद श्री कैलाश चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात करोना के कुछ लक्षण दिखने पर मंत्री कैलाश चौधरी ने अपनी जाँच करवाई तथा जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी समर्थकों तथा परिवार जनों जो कि पिछले कुछ समय में उनसे संपर्क में आये हे, सभी को quarantine में जाने तथा कोरोना जाँच करवाने की अपील करी हे।
ग़ौरतलब है कि मंत्री कैलाश चौधरी पिछले दो दिन से जैसलमेर दौरे पर थे तथा इस दौरान हज़ारों कार्यकर्ता एवं लोग उनके संपर्क में आए हैं।
ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार कैलाश चौधरी जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है।
कैलाश चौधरी ने यह विश्वास जताया कि समर्थकों के प्यार में उत्साह से वह जल्दी स्वस्थ होकर वापस जनता के बीच लौटेंगे।