आज का दिन भारतीय क्रिकेट जगत के लिए बहूत ही चौंकाने वाला और हृदय विदारक दिन है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के तुरंत बाद सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के माध्यम से संन्यास की घोषणा कर दी है।
ग़ौरतलब है कि सुरेश रैना एवं महेंद्र सिंह धोनी अपनी यारी के लिए क्रिकेट जगत में काफ़ी प्रसिद्ध है। वही सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट डालते हुए कहा कि “माही भाई आपके साथ खेलना बहुत प्यारा था। मैं अपने पूर्ण गौरव के साथ इस यात्रा में आपके साथ चलता हूँ धन्यवाद भारत, जय हिन्द।”

सुरेश रैना ने मात्र 33 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया जो की उनके काफ़ी फ़ैन्स के लिए हार्ट ब्रेकिंग है।