आज राजधानी जयपुर में हुई भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में भाजपा ने यह निर्धारित किया है, की कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में वे कांग्रेस की गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे।

विधायक दल की बैठक के पश्चात विपक्ष राजेंद्र राठौड़ तथा भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनिया ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की। जिसमें उन्होंने मीडिया को बताया कि कल से होने वाले विधानसभा सत्र में वे कांग्रेस की सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे।
ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि इसके पीछे भाजपा की निश्चित ही कोई बड़ी राजनीतिक मंशा है। तो क्या अभी भी गहलोत सरकार का सियासी संकट पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है अब यह तो कल ही साफ़ हो पाएगा।